सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी इसे पढ़ना बहुत जरूरी है। India Gk। Questions ।

 सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

══━━━━━━✧❂✧━━━━━━══

India gk


❨01❩ मयूर सिंहासन किसने बनवाया था ?

➜ शाहजहां

❨02❩ मयूर सिंहासन को बनाने वाले कलाकार का क्या नाम था ?

➜ बादलखां

❨03❩ शाहजहां के बचपन का नाम क्या था ?

➜ खुर्रम

❨04❩ शाहजहां की बेगम का क्या नाम था ?

➜ मुमताज

❨05❩ शाहजहां की माता का क्या नाम था ?

➜ ताज बीबी बीलकीस मकानी

❨06❩ मुमताज महल के नाम से मशहूर होने से पहले शाहजहां की बेगम को किस नाम से पुकारा जाता था ?

➜ अर्जुमंदबानो

❨07❩ जहांगीर के सबसे छोटे बेटे शहरयार की शादी किसके साथ हुई थी ?

➜ नूरजहां के पहले पति से उत्पन्न पुत्री से

❨08❩ शाहजहां ने किसकी सहायता से राजगद्दी हासिल की ?

➜ असाफ खां

❨09❩ शाहजहां के समय कौन-सी जगह मुगल के हाथ से निकल गई ?

➜ कंधार

❨10❩ शाहजहां ने आगरा से अपनी राजधानी कहां परिवर्तित की ?

➜ शाहजहांनाबाद (पुरानी दिल्ली)

❨11❩ लाल किला और किला-ए-मुबारक का निर्माण किसने करवाया ?

➜ शाहजहां

❨12❩ शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल का मकबरा कहां बनवाया ?

➜ आगरा

❨13❩ मुमताज महल के मकबरे को किस नाम से जानते हैं ?

➜ ताजमहल

❨14❩ ताजमहल के निर्माण में कितना समय लगा ?

➜ बीस साल

❨15❩ ताजमहल का निर्माण कार्य कब शुरू किया गया था ?

➜ 1632 ई. में ।

❨16❩ ताजमहल के वास्तुविद कौन थे ?

➜ उस्ताद ईशा खां और उस्ताद अहमद लाहौरी ।

❨17❩ ताजमहल को बनाने में इस्तेमाल किया गया संगमरमर कहां से लाया गया था ?

➜ मकराना (राजस्थान)

❨18❩ आगरा का मोती मस्जिद किसने बनवाया ?

➜ शाहजहां

❨19❩ शाहजहां के समय आने वाले फ्रांसीसी का नाम क्या था ?

➜ फ्रांसिस बर्नियर और टवर्नियर

❨20❩ शाहजहां के दरबार में संस्कृत के कौन-से पंडित मौजूद थे ?

➜ कबीन्द्र आचार्य सरस्वती और जगन्नाथ पंडित

Q.1. हाल ही में ‘मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया गया है ?

Ans.12 अप्रैल

Q.2. किसने मेंटर कनेक्ट प्रोग्राम’ के लांच की घोषणा की है ?

Ans. अमेजन इंडिया

Q.3. निर्णय और आदेश पोर्टल’ का उद्घाटन किसने किया है ?

Ans. डी वाई चन्द्रचूड

Q.4. सबसे बड़ा मुक्त व्यापार समझौता ‘RCEP’ लागू करने वाला पहला देश कौन बना है ?

Ans. सिंगापुर

Q.5. हाल ही में सतीश कौल का निधन हुआ है वे कौन थे ?

Ans. अभिनेता

Q.6. किस राज्य ने सोनू सूद को कोविड वैक्सीननेशन अम्बेसडर बनाया है ?

Ans. पंजाब

Q.7. किसे नाइट ऑफ़ द आर्डर ऑफ़ आर्ट्स एंड लेटर्स सम्मान से सम्मानित किया गया हैं ?

Ans. गुनीत मोंगा

Q.8. UAE के शीर्ष नागरिक पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?

Ans. यूसुफ अली

Q.9. SBI ने शून्य बैलेंस खातों से कितने करोड़ रुपये जमा किये है ?

Ans. 300 करोड़

Q.10. किस देश ने अपनी पहली महिला अंतरिक्ष यात्री का नाम घोषित किया है ?

Ans. UAE

❇️सभी Exams के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ❇️

➡️ ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना कब हुई➖ 1828 ई.

➡️ ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना किसके द्वारा और कहाँ की गई➖ कलकत्ता में, राजा राममोहन राय

➡️ आधुनिक भारत में हिंदू धर्म के सुधार का पहला आंदोलन कौन-सा था➖ ब्रह्म समाज

➡️ ब्रह्म समाज का विरोधी संगठन कौन-सा था जिसने सती प्रथा व अन्य सुधारों का विरोध किया➖ धर्म सभा

➡️ धर्म सभा के संस्थापक कौन थे➖ राधाकांत देव

➡️ सती प्रथा का अंत कब हुआ➖ 1829 ई.

➡️ सती प्रथा के अंत में सबसे अधिक प्रयास किसका रहा➖ राजा राममोहन राय

➡️ ‘आर्य समाज’ की स्थापना कब हुई➖ 1875 ई., मुंबई

➡️ ‘आर्य समाज’ की स्थापना किसने की➖ स्वामी दयानंद सरस्वती ने

➡️ आर्य समाज किसके विरुद्ध है➖ धार्मिक अनुष्ठान व मूर्ति पूजा

➡️ 19वीं सदी में भारतीय पुनर्जागरण का पिता किसे माना जाता है➖ राजा राममोहन राय को

➡️ राजाराम मोहन राय का जन्म कहाँ हुआ➖ राधानगर, जिला वर्धमान

➡️ स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था➖ मूलशंकर

➡️ राजा राममोहन राय के इंग्लैंड जाने के बाद ब्रह्म समाज की बागडोर किसने संभाली➖ रामचंद विधावागीश

➡️ किसके प्रयासों से ब्रह्म समाज की जड़े उत्तर प्रदेश, पंजाब व मद्रास में फैली➖ केशवचंद्र सेन

➡️ 1815 ई. में कलकत्ता में किसने ‘आत्मीय सभा’ की स्थापना की➖ राजा राममोहन राय

➡️ राजा राममोहन राय व डेविड हेयर हकिस संस्था से जुड़े थे➖ हिन्दू कॉलेज

➡️ थियोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना कब और कहाँ हुई➖ 1875 ई., न्यूयॉर्क में

➡️ थियोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना भारत में कब और कहाँ हुई➖ 1882 ई., अडयार, मद्रास में

➡️ ‘सत्यार्थ प्रकाश’ की रचना किसने की➖ दयानंद सरस्वती

➡️ ‘वेदों की ओर लोटों’ का नारा किसने दिया➖ दयानंद सरस्वती

➡️ ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना कब हुई➖ 1896-97 ई., बैलूर (कलकत्ता)

➡️ ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की➖ स्वामी विवेकानंद

➡️ अलीगढ़ आंदोलन किसने चलाया➖ सर सैय्यद अहमद खाँ

➡️ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की नींव किसने डाली➖ सर सैय्यद अहमद खाँ

➡️ ‘युवा बंगाल’ आंदोलन के नेता कौन थे➖ हेनरी विवियन डेरोजियो

➡️ ‘सत्य शोधक समाज’ की स्थापना किसने थी➖ ज्योतिबा फूले

➡️ किस धर्म सुधारक की मृत्यु भारत से बाहर हुई➖ राजा राममोहन राय

➡️ वहाबी आंदोलन का मुख्य केंद्र कहाँ था➖ पटना

➡️ भारत में दास प्रथा को कब अवैध घोषित किया गया➖ 1843 ई.

➡️ भारत में अंग्रेजी शिक्षा की व्यवस्था किसके द्वारा की गई➖ विलियम बैंटिंक द्वारा

➡️ ‘वेदों में संपूर्ण सच्चाई निहित है’ यह कथन किसका है➖ स्वामी दयानंद सरस्वती

➡️ ‘महाराष्ट्र का सुकरात’ किसे कहा जाता है➖ महादेव गोविंद रानाडे

➡️ विवेकानंद किस स्थान पर विश्व धर्म सम्मेलन में प्रसिद्ध हुए➖ शिकागो

➡️ ‘संवाद कौमुदी’ पत्र के संपादक कौन थे➖ राजा राममोहन राय

➡️ ‘तत्व रंजिनी सभा’, ‘तत्व बोधिनी सभा’ व ‘तत्व बोधीन पत्रिका’ किससे संबंधित हैं➖ देवेंद्र नाथ टैगोर

➡️ ‘प्रार्थना समाज’ की स्थापना किसकी प्रेरणा के फलस्वरूप हुई➖ केशवचंद्र सेन

➡️ ‘वामा बोधिनी’ पत्रिका महिलाओं के लिए किसने निकाली➖ केशवचंद्र सेन

➡️ शारदामणी कौन थी➖ रामकृष्ण परमहंस की पत्नी

➡️ ‘कूका आंदोलन’ किसने चलाया था➖ गुरु राम सिंह

➡️ 1956 ई. में कौन-सा धार्मिक कानून पारित हुआ➖ धार्मिक अयोग्यता कानून

➡️ महाराष्ट्र के किस सुधारक को ‘लोकहितवादी’ कहा जाता है➖ गोपाल हरि देशमुख

➡️ ब्रह्म समाज किस सिद्धांत पर आधारित है➖ एकेश्वरवाद

➡️ ‘देव समाज’ की स्थापना किसने की➖ शिवनारायण अग्निहोत्री

➡️ ‘राधास्वामी सत्संग’ के संस्थापक कौन हैं➖ शिवदयाल साहब

➡️ फेवियन आंदोलन का प्रस्तावक कौन था➖ एनी बेसेंट

➡️ 20वीं सदी के आरंभिक दशक में आरंभ होने वाला आंदोलन कौन-सा था➖ अहरार

➡️ ‘भारत समाज सेवक’ की स्थापना कब और किसके द्वारा की गई➖ 1905 ई., गोपाल कृष्ण गोखले द्वारा

➡️ सिक्ख गुरुद्वारा अधिनियम कब पारित हुआ➖ 1925 ई.

➡️ रामकृष्ण परमहंस का मूल नाम क्या था➖ गदाधर चटोपाध्याय

➡️ डॉ. ऐनी बेसेंट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष कब बनी➖ 1917 ई.

➡️ शिकागो विश्व धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद ने कब भाग लिया➖ 1893 ई.

➡️ ‘प्रीसेप्टस ऑफ जीसस’ की रचना किसने की➖ राजा राममोहन राय ने

➡️ राजा राममोहन राय की फारसी पुस्तक कौन-सी थी जिसका प्रकाशन 1809 में हुआ➖ तुहफतुह-उल-मुवाहिदीन

➡️ वेदांत कॉलेज की स्थापना किसने की➖ राजा राममोहन राय ने

➡️ राजा राममोहन राय को किसने ‘युग दूत’ कहा➖ सुभाष चंद्र बोस ने 









Comments